जुआ खेलते हुये 12 गिरफ्तार व अवैध जुआ राशी जब्त
जुआ खेलते हुये 12 गिरफ्तार व अवैध जुआ राशी जब्त

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक जय यादव आई पी एस ने बताया कि अपराधो की रोकथाम, अवैध गतिविधियो की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अति पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र दादरवाल एवं रामेश्वरलाल सारण आरपीएसस वृताधिकारी सरदारशहर के सुपर विजन मे थानाधिकारी सरदारशहर मदनलाल बिश्नोई पुनि नेतृत्व मे हिम्मतसिंह सउनि एवं विजेन्द्रसिंह मय टीम ने दौराने धरपकड अवैध जुआ खेलते हुये नजद रूप श्री होटल, कस्बा सरदारशहर पर गोविन्द सोनी, मुकुल सोनी, गोपाल सैन, विशाल सोनी, आदित्य सोनी, नितेश सोनी, विकास सोनी, सूर्यप्रकाश सोनी, दीपक सोनी, मोहित सोनी, सुरेश कुमार सोनी, लोकेश सोनी, को जुआ खेलते हुये को गिरफ्तार किया ओर अवैध जुआ राशी 36500 रूपये बरामद कर अभियोग धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज किये गये। जिसमें पुलिस भुमिकाः में हिम्मतसिंह, विजेन्द्रसिंह ,रोहिताश कुमार, लीलाधर, राजेन्द्रसिंह, महेन्द्र शर्मा ,सत्यप्रकाश , शामिल रहे।