पिलानी में धर्मांतरण के मामले को लेकर प्रदर्शन:चिड़ावा में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, कड़ी कार्रवाई की मांग
पिलानी में धर्मांतरण के मामले को लेकर प्रदर्शन:चिड़ावा में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, कड़ी कार्रवाई की मांग

चिड़ावा : राजस्थान के पिलानी में धर्मांतरण के मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने विरोध जताया है। चिड़ावा के विवेकानंद चौक पर आयोजित आक्रोश सभा में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और भाजपा समेत कई संगठनों ने हिस्सा लिया।
संगठनों का आरोप है कि पिलानी कस्बे में पंचवटी के सामने स्थित एक मकान में कुछ लोग सैकड़ों लोगों का धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि भोले-भाले लोगों को लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
हिंदू संगठनों के नेताओं ने बताया कि वे लगातार इस तरह की गतिविधियों को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस को भी शिकायत की गई है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से धर्मांतरण कराने वालों के हौसले बढ़े हुए हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए।
सभा में विहिप जिलाध्यक्ष शंकर लाल वर्मा, बजरंग दल जिला संयोजक संदीप भड़िया, आरएसएस जिला सह संघ चालक संदीप शर्मा और भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र गिरधर समेत कई नेता मौजूद थे। सभी ने एकमत से कहा कि धर्मांतरण की इस गतिविधि को रोका जाना चाहिए, जिससे समाज में टकराव की स्थिति न बने।