खेतड़ीनगर में कलेक्टर ने ली बैठक:गर्मी से पहले तैयारियों की समीक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल व्यवस्था पर दिए निर्देश
खेतड़ीनगर में कलेक्टर ने ली बैठक:गर्मी से पहले तैयारियों की समीक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल व्यवस्था पर दिए निर्देश

खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर में रविवार शाम को जिला कलेक्टर रामवतार मीणा की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए विभिन्न विभागों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए। कलेक्टर मीणा ने चिकित्सा विभाग को मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पतालों में पर्याप्त दवाइयों का स्टॉक सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही जलदाय विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि गर्मी के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या सबसे बड़ी चुनौती होती है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को कार्य के प्रति निष्ठावान रहने की हिदायत दी। साथ ही चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
ये रहे उपस्थित
बैठक में तहसीलदार सुनील कुमार, बीसीएमओ डॉ हरीश यादव, सीबीईओ जितेंद्र सुरोलिया के साथ जलदाय, बिजली और कुंभाराम परियोजना के अधिकारी उपस्थित रहे।