पूर्व सांसद नरेंद्र कुमार ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से आत्मीय भेंट की
पूर्व सांसद नरेंद्र कुमार ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से आत्मीय भेंट की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : रविवार को जयपुर स्थित मुख्यमंत्री आवास पर होली स्नेह मिलन समारोह के शुभ अवसर पर राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से झुंझुनूं पूर्व सांसद नरेंद्र कुमार ने आत्मीय भेंट की। इस अवसर पर प्रदेश से अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री के ऊर्जावान नेतृत्व और प्रदेश के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता प्रेरणादायक है। इस अवसर पर प्रदेश की समृद्धि और जनता के कल्याण हेतु मंगलकामनाएँ व्यक्त की गईं। इनके अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी, जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढुकिया, राकेश शर्मा, नगरमण्डल अध्यक्ष एव जिला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा, महेन्द्र चंदवा, योगेन्द्र मिश्रा, शेर सिंह निर्बाण सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को उनके आवास पर जाकर होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में शुभकामनाएँ दी।