[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

वेंटिलेटर पर आए गंभीर मरीज को मिला नया जीवन:डॉक्टरों की टीम ने किया जटिल ऑपरेशन, गुरुग्राम से लौटे थे निराश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

वेंटिलेटर पर आए गंभीर मरीज को मिला नया जीवन:डॉक्टरों की टीम ने किया जटिल ऑपरेशन, गुरुग्राम से लौटे थे निराश

वेंटिलेटर पर आए गंभीर मरीज को मिला नया जीवन:डॉक्टरों की टीम ने किया जटिल ऑपरेशन, गुरुग्राम से लौटे थे निराश

चूरू : चूरू के एक निजी अस्पताल में चिकित्सा के क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। कमजोर दिल वाले एक व्यक्ति का ऑपरेशन कर उसको नया जीवनदान दिया है। जिले में इस तरह का यह पहला ऑपरेशन है। इससे पहले मरीजों को इस तरह के ऑपरेशन के लिए सीकर, जयपुर, बीकानेर, दिल्ली और गुरुग्राम जाना पड़ता था।

तारानगर निवासी शोभाचंद सगतानी (71) को पहले गुरुग्राम के एक बड़े निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां जांच में पता चला कि उनका हृदय बहुत कमजोर है। मरीज की हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। डॉक्टरों ने बचने की संभावना कम बताई थी। परिजन मरीज को गुरुग्राम से डिस्चार्ज करवाकर चूरू के जीवन रेखा अस्पताल ले आए। यहां डॉ. मनोहर भाटिया और डॉ. अमित ने मरीज का इलाज शुरू किया। चार दिन तक आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखकर सफल इलाज किया गया।

अस्पताल के डायरेक्टर महेश गोयनका ने बताया कि आईसीयू टीम और कार्डियक टीम ने मिलकर मरीज की जान बचाई। मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ है और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। यह सफलता चूरू के लिए महत्वपूर्ण है। पहले गंभीर बीमारियों के लिए लोगों को सीकर, जयपुर, बीकानेर, दिल्ली और गुरुग्राम जाना पड़ता था। अब जटिल बीमारियों का इलाज चूरू में भी संभव हो रहा है।

Related Articles