स्कूल टीचर की कार और दूध टैंकर में टक्कर:एक ही परिवार के 5 लोग घायल, डीबी अस्पताल में चल रहा इलाज
स्कूल टीचर की कार और दूध टैंकर में टक्कर:एक ही परिवार के 5 लोग घायल, डीबी अस्पताल में चल रहा इलाज

सरदारशहर : चूरू के सरदारशहर थाना क्षेत्र में सरदारशहर-सवाई छोटी के बीच रविवार दोपहर दूध से भरे टैंकर और कार में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए। घायलों को पिकअप की मदद से सरदारशहर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां पांचों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद चूरू के डीबी अस्पताल रेफर कर दिया।
अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में 6 एलपीएम रायसिंहनगर श्रीगंगानगर निवासी संतराम (35) ने बताया कि वह सीकर के पलसाना के सामेर के प्राथमिक स्कूल में टीचर है। होली की छुट्टी पूरी कर अपने परिवार के साथ वापस से ड्यूटी पर जा रहा था। इसी दौरान सरदारशहर और सवाई छोटी के बीच सामने से आ रहे दूध से के टैंकर से टक्कर हो गई। हादसे में कार में सवार वंशिका (07), 13 जेड डब्ल्यूएम घड़साना निवासी चनाना देवी (70), सरोज देवी (31) और 9 महीने का देव्यांश घायल हो गया।
सभी घायलों को पहले पिकअप की मदद से सरदारशहर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां पांचों घायलों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद चूरू के डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रेफर किया गया। हादसे में घायल बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना अस्पताल चौकी पुलिस को भी भिजवाई गई है।