गोठड़ा के ग्रामीणो ने पेयजल की समस्या को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
सात दिन में एक बार हो रही नाममात्र की पेयजल सप्लाई लाइनमैन के खिलाफ मनमर्जी का लगाया आरोप

खेतड़ीनगर : खेतड़ी उपखंड के गोठड़ा में गुरुवार को पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने जलदाय विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि पिछले काफी दिनों से आजाद मार्केट में पेयजल की समस्या बनी हुई है। पेयजल की समस्या को लेकर कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत भी करवाया जा चुका है, लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारियों के अनदेखी के चलते ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा पानी की सप्लाई नहीं की जाने के कारण लोगों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। समस्या से परेशान होकर कुछ ग्रामीण टैंकरों से पानी डलवा कर पानी की पूर्ति कर लेते हैं, लेकिन गरीब परिवारों को दो-तीन किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है। विभाग द्वारा नियमित रूप से पेयजल की सप्लाई नहीं करने से ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द पानी की व्यवस्था नहीं हुई तो ग्रामीणों की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर शमशेर चौधरी, सीताराम, तेजपाल, सज्जन अग्रवाल, मदनलाल, बालाराम, गोपाल, राजू, पोकरमल, मुकेश, जमानी, मंजू, कमला, बबली, शांति, वैदकोर, संतरा, संतोष, चमेली, विद्या, सुलोचना, कल्पना, निशा, रूपा, सुमन, सुनीता, परमेश्वरी सहित अनेक लोग मौजूद थे।
इनका कहना है
लाइनमेन बाबूलाल यादव की लगातार शिकायत मिल रही है, इस संबंध में उच्च अधिकारियों को सुचित कर लाइन मेन के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा अवैध कनेक्शन करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी जल्द ही वार्ड में पानी की सप्लाई सुचारु रूप से करवाया जाएगा। – ऋचा धवन, जेईएन जलदाय विभाग