चूरू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एम एम पुकार के कार्यभार संभाल ने के बाद दिखने लगा है चिकित्सा क्षेत्र में असर
किड़नी कैंसर से पीड़ित मरीज का चार घंटे में ऑपरेशन कर बचाई जान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय स्थित राजकीय भरतीया अस्पताल में सर्जरी के क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हासिल की है। यहां डॉक्टरों की टीम ने चार घंटे में सर्जरी कर खराब किडनी निकाली और कैंसर से पीड़ित भंवरलाल की जान बचाई है। अस्पताल में इस तरह का पहली बार ऑपरेशन किया गया है। जानकारी के अनुसार भंवरलाल दुबई में रहते हैं। उन्हें लगातार पेट दर्द और पेशाब में खून आने की शिकायत थी। दुबई में जांच के दौरान उनकी किडनी खराब होने की पुष्टि हुई। वे इलाज के लिए अपने गांव सातड़ा लौट आए। 26 फरवरी को उन्होंने डीबी अस्पताल में डॉ. मुकेश खेदड़ और डॉ. सुरेंद्र भड़िया से संपर्क किया। जांच में पता चला कि उनकी लेफ्ट किडनी में कैंसर का बड़ा ट्यूमर है। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एम एम पुकार के नेतृत्व में सर्जरी टीम का गठन किया गया। 27 फरवरी को चार घंटे की जटिल सर्जरी में डॉक्टरों ने किडनी को निकाल दिया। डॉ. खेदड़ के अनुसार ट्यूमर ने किडनी का 80 प्रतिशत हिस्सा प्रभावित कर दिया था। 11 मार्च को भंवरलाल को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सर्जरी टीम में डॉ. मुकेश खेदड़, डॉ. सुरेंद्र भड़िया, एनेस्थेटिस्ट डॉ.आकांक्षा कस्वां, डॉ. मोनिका, डॉ. राशि और नर्सिंग ऑफिसर उर्मिला शामिल थीं। आयुष्मान भारत योजना के तहत यह ऑपरेशन निःशुल्क किया गया।
डॉ. पुकार के पद संभालने के बाद होने लगा है सुधार उल्लेखनीय रहे कि चूरू में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल का पद डॉ. पुकार के प्रिंसिपल पद संभालने के बाद से अस्पताल में ऐसे जटिल ऑपरेशन होने लगे हैं। इससे मरीजों को जयपुर या बीकानेर नहीं जाना पड़ता है। उल्लेखनीय रहे मेडिकल कॉलेज प्राचार्य के पद के रूप में डॉक्टर महेश मोहनलाल पुकार के पदस्थापन से बाद के समय से ही अस्पताल की व्यवस्था में सुधार देखा जा रहा है और जटिल ऑपरेशन किए जा रहे हैं गौरतलब रहे कि डॉ पुकार जब चूरू स्थानांतरण होकर आए थे तब इन्होंने यहां पर उल्लेखनीय कार्य किया था और चूरू का भरतीया अस्पताल जो हमेशा ही रेफरल अस्पताल के नाम से प्रचलित रहा है उसकी व्यवस्थाओं में भारी सुधार किया है जिसकी शहर में जिले में काफी प्रशंसा हुई है। अब डॉक्टर पुकार की पुनः चूरु आने पर अस्पताल की सुविधाओं में सुधार देखने को मिल रहा है।