श्रीमाधोपुर के बड़ा बालाजी मेले में कुश्ती दंगल:21 से 2100 रुपए तक की कुश्ती में पहलवानों ने दिखाया दमखम, लकी ड्रॉ के विजेता को मिलेगी बाइक
श्रीमाधोपुर के बड़ा बालाजी मेले में कुश्ती दंगल:21 से 2100 रुपए तक की कुश्ती में पहलवानों ने दिखाया दमखम, लकी ड्रॉ के विजेता को मिलेगी बाइक

श्रीमाधोपुर : धुलेंडी पर्व पर बड़ा बालाजी मंदिर में शुक्रवार शाम को कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। स्थानीय और दूर-दराज से आए पहलवानों ने अपने दांव-पेंच दिखाए। कोच प्रभाती लाल और ओमप्रकाश जांगिड़ के अनुसार शाम 7:30 बजे तक विभिन्न मुकाबले हुए। इनमें 21 रुपए से लेकर 2100 रुपए तक की कुश्तियां शामिल थीं। मंदिर के पुजारी महावीर लाटा ने बताया कि ठिकरिया के पहलवान संदीप ने 500 रुपए की कुश्ती जीती। श्रीमाधोपुर के पहलवान मोहित ने 700 रुपए की कुश्ती में विजय प्राप्त की। अजय ने 1100 रुपए और कल्याणपुरा के नेतराम ने 2100 रुपए की कुश्ती में जीत हासिल की।

प्रतिवर्ष की परंपरा के अनुसार कुश्ती के बाद लकी ड्रॉ निकाला गया। इसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में बाइक रखी गई है। अन्य पुरस्कारों में वाशिंग मशीन, एलईडी और गीजर शामिल हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुणाल सिंह शेखावत के साथ दिलीप स्वामी, ओमप्रकाश बिजारणियां, संतोष जांगिड़, सुरेश महला, राजकुमार शर्मा, मोहन जीतरवाल, रविंद्र लाटा और अरविंद सैनी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।