सीकर में गाड़ी साइड करने की बात को लेकर विवाद:दो पक्षों में मारपीट, एक-दूसरे पर पत्थर भी फेंके; 5 हिरासत में
सीकर में गाड़ी साइड करने की बात को लेकर विवाद:दो पक्षों में मारपीट, एक-दूसरे पर पत्थर भी फेंके; 5 हिरासत में

सीकर : सीकर में धुलंडी की रात गाड़ी साइड करने की बात को लेकर विवाद हो गया। यहां दो पक्षों में मारपीट हुई। मारपीट के दौरान एक- दूसरे पर पत्थर भी फेंके गए। हालांकि सूचना मिलने के बाद सीओ सिटी प्रशांत किरण सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले में दोनों पक्षों के 5 लोगों को राउंडअप भी कर लिया गया है। अभी मौके पर शांति है।

घटना सीकर में कोतवाली थाना क्षेत्र में धोद रोड की है। पेट्रोल पंप के पास स्मार्ट कार वॉश सेंटर से एक गाड़ी निकल रही थी। इस दौरान सेंटर के आगे एक दूसरी गाड़ी खड़ी थी । जब आगे खड़ी गाड़ी को हटने को कहा गया तो पहले तो दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई। इसके बाद एक-दूसरे पर पत्थर फेंके गए।
घटना में कार वॉश सेंटर पर रहने वाले लड़के के पैर में चोट भी आई है। हालांकि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में पांच लोगों को राउंडअप कर लिया। देर रात तक कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ।
मामले में सीकर सिटी IPS प्रशांत किरण का कहना है कि गाड़ी साइड करने की बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ। मामले में पांच लोगों को राउंडअप कर लिया गया है। फिलहाल जांच जारी है।