मुरादपुर में फुटबॉल फाइनल:दुधवा ने खेड़ी को 1-0 से हराकर जीता 41 हजार का इनाम और ट्रॉफी
मुरादपुर में फुटबॉल फाइनल:दुधवा ने खेड़ी को 1-0 से हराकर जीता 41 हजार का इनाम और ट्रॉफी

सिंघाना : सिंघाना पंचायत समिति के मुरादपुर गांव में नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेन्द्र महला और अध्यक्षता सरपंच सुभाष गर्सा ने की। प्रतियोगिता में कुल 30 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबला दुधवा और खेड़ी हरियाणा के बीच खेला गया। दुधवा की टीम ने 1-0 से मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को 41 हजार रुपए और ट्रॉफी दी गई। उपविजेता टीम को 21 हजार रुपए और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कार दिए गए। नीरज दुधवा को बेस्ट प्लेयर, कालू खेड़ी को बेस्ट डिफेंडर और रतज खेड़ी को बेस्ट गोलकीपर चुना गया। समापन समारोह में महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के लिए 100, 400 और 1600 मीटर की मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया गया। सभी विजेता धावकों को नकद पुरस्कार दिए गए।
मुख्य अतिथि राजेन्द्र महला ने 51 हजार और रधुवीर महला ने 11 हजार रुपए की सहयोग राशि नवयुवक मंडल को प्रदान की। प्रतियोगिता की व्यवस्था में नरेन्द्र फौजी का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में नवयुवक मंडल के अध्यक्ष टिंकू, इंद्राज सिंह महला, महेन्द्र गर्सा, ईश्वर मुनीम, होशियार सिंह, नरेन्द्र फौजी, रणधीर फौजी, घीसराम महला, प्रताप महला, नरेंद्र गर्सा, नवीन शर्मा, श्रीचंद महला, वीरसिंह पूर्व ग्रामसेवक, संजय महला, प्रीतम, रामभज गर्सा, महावीर महला, विनोद जांगिड़, शुभकरण मास्टर, बबलू, कर्णसिंह, सहित स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों और ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।