विश्व उपभोक्ता दिवस विशेष : रंगोली बनाकर दिया उपभोक्ता जागरूकता का संदेश
विश्व उपभोक्ता दिवस विशेष : रंगोली बनाकर दिया उपभोक्ता जागरूकता का संदेश

झुंझुनूं : विश्व उपभोक्ता दिवस पर जिला उपभोक्ता विभाग प्रतितोष आयोग व स्काउट एवं गाइड्स के संयुक्त तत्वावधान में रवीन्द्र पब्लिक स्कुल की गाईड ग्रुप ने शनिवार को जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग परिसर में रंगोली कार्यक्रम हुआ। रंगोली कार्यक्रम में स्काउट एवं गाइड्स ने उपभोक्ता आयोग के राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1915 एवं जागो ग्राहक समेत हर खरीद पर बिल लेने, धोखाधड़ी होने पर उपभोक्ता आयोग में शिकायत करने समेत कई मुद्दों को रंगोली के माध्यम से उकेरते हुए उपभोक्ता सप्ताह का शुभारंभ किया। जिला आयोग अध्यक्ष मनोज कुमार मील ने बताया कि स्काउट एवं गाइड्स सप्ताह भर आमजन को हर खरीद पर बिल लेने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ उपभोक्ता सुरक्षित होता है, वहीं दूसरी तरफ सरकार को भी टैक्स से होने वाली आय में इजाफा होता है।
इस मौके पर जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, स्काउट सीओ महेश कालावत, जिला अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट सुभाष चंद्र पुनियां, पूर्व अध्यक्ष विजय ओला, एडवोकेट भगवान सिंह शेखावत, कमलेश झाझड़िया, विनोद गिल, आनन्दी लाल सैनी,अनिल झाझड़िया, विकास कुमार, जिला आयोग के वरिष्ठ सहायक चन्दन सैनी, एजाज नबी, मोहम्मद आदिल, सफाईकर्मी मुकेश कुमार,मुरलीधर वाल्मिकी समेत अनेक अधिवक्तागण मौजूद रहे।
इन्होंने दिया योगदान :
रंगोली कार्यक्रम में तमन्ना, नीतू, सविता, रितु, मोनिका व वार्डन सरोज कंवर शेखावत ने अपना योगदान दिया। गौरतलब है कि स्काउट एवं गाइड्स उपभोक्ता जागरूकता के क्षेत्र में काफी सक्रिय हैं, गत वर्ष 2 दिसंबर को स्काउट्स सीओ महेश कालावत के मार्गदर्शन में स्काउट्स एवं गाइड्स ने प्रथम उपभोक्ता संसद का भी संचालन किया था।