[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदार शहर में हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल:शिमला गांव में मस्जिद परिसर में मनाई होली, मुस्लिमों ने लगाया रंग-गुलाल; हिंदुओं ने दी इफ्तार पार्टी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

सरदार शहर में हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल:शिमला गांव में मस्जिद परिसर में मनाई होली, मुस्लिमों ने लगाया रंग-गुलाल; हिंदुओं ने दी इफ्तार पार्टी

सरदार शहर में हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल:शिमला गांव में मस्जिद परिसर में मनाई होली, मुस्लिमों ने लगाया रंग-गुलाल; हिंदुओं ने दी इफ्तार पार्टी

सरदारशहर : सरदारशहर के शिमला गांव में सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल देखने को मिली। यहां हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे के त्योहारों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मस्जिद परिसर में मुस्लिम भाइयों ने हिंदू समुदाय के साथ होली का त्योहार मनाया। इस दौरान एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाया गया। वहीं, हिंदू समुदाय के लोगों ने मुस्लिम भाइयों के लिए रमजान में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया।

भानीपुरा पुलिस थाने के अधिकारी राय सिंह सुथार ने बताया कि यह आयोजन गांव के सरपंच अजीज खान के सहयोग से संभव हुआ। उन्होंने कहा कि सरपंच ने उनके एक बार कहने पर ही यह व्यवस्था की, ताकि गांव की सांप्रदायिक एकता का संदेश पूरे देश तक पहुंच सके।

शिमला गांव में दोनों समुदायों के लोग लंबे समय से साथ रह रहे हैं। यहां के लोग एक-दूसरे के त्योहारों में बराबर की भागीदारी करते हैं। यह नए भारत की एक ऐसी तस्वीर है, जहां रमजान की इफ्तार और होली के रंगों की बहार एक साथ मनाई जाती है।

Related Articles