जयपुर में नाबालिग लड़की को कॉल कर किया टॉर्चर:स्नैपचेट आईडी को किया हैक, फोटो एडिट कर किए वायरल
जयपुर में नाबालिग लड़की को कॉल कर किया टॉर्चर:स्नैपचेट आईडी को किया हैक, फोटो एडिट कर किए वायरल

जयपुर : जयपुर में नाबालिग लड़की को कॉल कर टॉर्चर करने का मामला समाने आया है। स्नैपचेट आईडी हैक कर नाबालिग की फोटो एडिट कर आरोपी ने वायरल कर दी। जालूपुरा थाना पुलिस ने पोक्सो व आईटी एक्ट के तहत तुरंत कार्रवाई कर आरोपी युवक को अरेस्ट किया है। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।
डीसीपी (नॉर्थ) राशि डोगरा डूडी ने बताया- मामले में आरोपी ताहीर खान (25) पुत्र सलाम पठान निवासी बालघाट करौली को अरेस्ट किया है। जालूपुरा थाने में 16 फरवरी को एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शिकायत में बताया- उनकी 16 साल की बेटी को वर्चुअल नंबर से कॉल कर अज्ञात व्यक्ति परेशान कर रहा है। नाबालिग बेटी की स्नैपचेट आईडी को हैंक कर वह अपने मोबाइल में चल रहा है।
नाबालिग बेटी व परिवारजनों के फोटो को एडिट कर स्नैपचेट आईडी के जरिए वायरल कर बदनाम कर रहा है। जालूपुरा थाना पुलिस ने शिकायत पर पोक्सो व आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर स्नैपचेट और जीमेल रिकॉर्ड के आधार पर दबिश देकर आरोपी ताहीर खान को अरेस्ट किया।