लापता फर्नीचर व्यापारी 11 दिन बाद मिला:डाबला पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतारा, आबू रोड में रैन बसेरे में रुका था
लापता फर्नीचर व्यापारी 11 दिन बाद मिला:डाबला पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतारा, आबू रोड में रैन बसेरे में रुका था

डाबला : डाबला के फर्नीचर व्यापारी सुनील जांगिड़ को पुलिस ने बुधवार को रेलवे स्टेशन पर दस्तयाब कर लिया। सुनील 1 मार्च से लापता थे। वह जयपुर से सामान खरीदने गए थे। डाबला थानाधिकारी राजवीर सिंह को सूचना मिली कि सुनील रिंगस से रेवाड़ी जाने वाली ट्रेन में है। पुलिस ने सिविल ड्रेस में जवान भेजकर उन्हें तीसरे कोच से उतार लिया।
सुनील ने 1 मार्च की रात 9:30 बजे अपनी पत्नी से आखिरी बार बात की थी। उन्होंने कहा था कि देर होने पर होटल में रुक जाएंगे। अगली सुबह से उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। परिजनों ने डाबला थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस को सुनील का मोबाइल जयपुर के सोडाला थाना क्षेत्र में लोकेट हुआ था। 4 मार्च को डाबला के व्यापारियों और ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे जाम कर विरोध किया। 5 मार्च को नीम का थाना विधायक सुरेश मोदी ने विधानसभा में मामला उठाया।
जांच में पता चला कि सुनील 2 मार्च की रात आबू रोड के एक सीसीटीवी में दिखाई दिए थे। वह 2 से 4 मार्च तक वहां एक रैन बसेरे में ठहरे थे। पुलिस अब उनसे पूछताछ कर रही है कि वह इतने दिनों तक कहां थे और उनकी कार कहां है।