राजेंद्र सिंह शेखावत की पदोन्नति पर विदाई समारोह आयोजित
राजेंद्र सिंह शेखावत की पदोन्नति पर विदाई समारोह आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महिला अधिकारिता विभाग झुंझुनूं में संरक्षण अधिकारी राजेंद्र सिंह शेखावत के पदोन्नति होकर सहायक निदेशक बनकर चूरू पदस्थापन होने पर उनका विदाई समारोह मंगलवार को विभागीय जिला कार्यालय में आयोजित हुआ। महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने उनके सेवाकाल की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक डॉ पवन पूनिया, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक विजेंद्र सिंह राठौड़, जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नेहा पूनिया ने भी अपने संबोधन में राजेंद्र सिंह के कार्यकाल की उपलब्धियां के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। इस दौरान सीडीपीओ मंजुलता मील, मनोज कुमार स्वामी, गोविंद सिंह, शारदा, रेखा समेत अनेक विभागीय कार्मिकों अधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए।