सादुलपुर में श्याम बाबा की शोभा यात्रा में उमड़े भक्त:ट्रैक्टर पर झांकियां, शिव तांडव और लोक संगीत से गूंजा शहर
सादुलपुर में श्याम बाबा की शोभा यात्रा में उमड़े भक्त:ट्रैक्टर पर झांकियां, शिव तांडव और लोक संगीत से गूंजा शहर

सादुलपुर : सादुलपुर के रामबास मोहल्ले में स्थित श्री श्याम हनुमान मंदिर के वार्षिकोत्सव पर सोमवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने श्याम बाबा के जयकारों के साथ ध्वजाएं लेकर यात्रा में भाग लिया।
शोभा यात्रा में विभिन्न आकर्षक दृश्य देखने को मिले। ऊंटों पर सवार युवक नगाड़े बजा रहे थे। श्रद्धालु केसरिया और सफेद पताकाएं लेकर चल रहे थे। बैंड-बाजों की धुन पर भजन-कीर्तन मंडलियां चल रही थी। पीले वस्त्र पहने महिलाएं और युवतियां सिर पर कलश लेकर मंगल गीत गा रही थी।

यात्रा दोपहर को श्याम मंदिर से शुरू हुई। ये जोगी आश्रम, घंटाघर, नगरपालिका, नंद प्लाजा और रेलवे स्टेशन होते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी। मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। बाजार में यात्रा में शामिल लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई।

ट्रैक्टरों पर श्याम बाबा, हनुमान जी और सीता-राम की झांकियां सजाई गईं। घंटाघर के पास शिव तांडव देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। ऊंट, बीन पार्टी और राजस्थानी लोक गीतों पर डफ मंडली ने विशेष आकर्षण जमाया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरे मार्ग पर पुलिस जाब्ता तैनात रहा।