भानीपुरा में तहसील भवन निर्माण की मांग:विधायक ने प्रश्नकाल में उठाया मामला, बोले-आमजन हो रहे परेशान
भानीपुरा में तहसील भवन निर्माण की मांग:विधायक ने प्रश्नकाल में उठाया मामला, बोले-आमजन हो रहे परेशान

सरदारशहर : राजस्थान विधानसभा में सरदारशहर के विधायक अनिल शर्मा ने भानीपुरा तहसील के नए भवन निर्माण का मुद्दा उठाया। प्रश्नकाल के दौरान विधायक ने तहसील से जुड़ी अन्य समस्याओं को भी सदन के समक्ष रखा। विधायक शर्मा ने कहा-भानीपुरा क्षेत्र की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए वर्तमान व्यवस्था पर्याप्त नहीं है। नए तहसील भवन के अभाव में स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को पहले भी कई बार सदन में उठाया जा चुका है। विधायक ने सरकार से मांग की है कि वह इस समस्या पर गंभीरता से विचार करें और जल्द से जल्द नए तहसील भवन के निर्माण की दिशा में कदम उठाए। इससे क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी और प्रशासनिक कार्यों में सुविधा होगी।