[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

निः शुल्क आंखों का 215वां चिकित्सा शिविर कल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

निः शुल्क आंखों का 215वां चिकित्सा शिविर कल

निः शुल्क आंखों का 215वां चिकित्सा शिविर कल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक 

नवलगढ़ : हर माह आयोजित होने वाला निःशुल्क विशाल आंखों का चिकित्सा शिविर 12 मार्च को छावसरिया धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा। यह शिविर शारदा क्रोपकेम लिमिटेड के आर्थिक सौजन्य से, सामाजिक विकास हेरिटेज और वाइल्ड लाइफ कन्जर्वेशन फाउंडेशन द्वारा झुंझुनू जिला अंधता निवारण समिति के आर्थिक सहयोग से आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में डॉ. विमलेश आई केयर एंड मेडिको वेलफेयर सोसायटी और अलायंस क्लब नवलगढ़ लार्ड कृष्णा के तत्वावधान में जयपुर के डॉ. अविनाश पुरोहित की टीम द्वारा ऑपरेशन किए जाएंगे।

शिविर के आयोजन में डॉ. दयाशंकर जांगिड़ फाउंडेशन के निदेशक डॉ. शंकरलाल सैनी, प्रांतपाल डॉ. राजेश सैनी, पीआरओ के के डीडवानिया, सचिव मुरली मनोहर चौबदार, सुहित पाडिया ने सभी लोगों से अपील की है कि वे शिविर का लाभ उठाएं।

इस शिविर में आने वाले रोगियों से अनुरोध है कि वे अपना आधार कार्ड साथ लाएं और यह सुनिश्चित करें कि उन्हें शुगर या हाई ब्लड प्रेशर न हो। शिविर में रोगियों को निःशुल्क खाना, दवाइयां और चश्मे दिए जाएंगे।

Related Articles