गोठड़ा के गोसाई मेले में 11 हजार की कुश्ती जमालपुर के सचिन ने जीती, बेसरड़ा के पहलवान रामसिंह को हराया
गोठड़ा के गोसाई मेले में 11 हजार की कुश्ती जमालपुर के सचिन ने जीती, बेसरड़ा के पहलवान रामसिंह को हराया

खेतड़ी नगर : गोठड़ा ग्राम पंचायत के गोसाई मंदिर में बाबा गोसाई सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार को गोसाई मेले का आयोजन किया गया। बाबा रतिनाथ महाराज ने ज्योत प्रज्ज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि सवाई सिंह सिराधना थे।
अध्यक्षता समाजसेवी हरिराम गुर्जर ने की। विशिष्ट अतिथि थानाधिकारी विजयसिंह चंदेल, पूर्व सरपंच हजारीलाल गुर्जर, डॉ. प्रमोद, विजय जांगिड़, राजकुमार बाडेटिया, चुन्नीलाल चनेजा, ओमप्रकाश लांबा थे। हरिराम गुर्जर ने कुश्ती दंगल का शुभारंभ करवाया। मेले में आस-पास के गांवों के श्रद्धालुओं ने बाबा के दर पर माथा टेक कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान 11 हजार रुपए तक की कुश्ती प्रतियोगिताएं करवाई गई। 11 हजार रुपए की कुश्ती सचिन जमालपुर व रामसिंह बेसरड़ा के बीच हुई, जिसमें सचिन विजेता रहा।
इस मौक़े पर भादरमल चनेजा, रामेश्वरलाल खटाणा व हंसराज निर्णायक थे। इससे पूर्व शनिवार रात स्थानीय कलाकारों ने गोसाई बाबा के एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर मूलचंद मेघवाल, धर्मपाल मेघवाल, धर्मा पहलवान, ख्यालीराम, दूलीचंद, सुभाष प्रताप, बीजू पासवान, साधुराम, रतिराम आदि मौजूद थे।