मुस्लिम न्याय मंच पहुंचा मुस्तफा के घर और की आर्थिक मदद
मुस्लिम न्याय मंच पहुंचा मुस्तफा के घर और की आर्थिक मदद

झुंझुनूं : मुस्लिम न्याय मंच मंडावा में जंजीरों में बंधा मुस्तफा के घर पहुंच कर परिवार वालों मदद की है मुस्लिम न्याय मंच के अध्यक्ष इमरान बडगुजर ने बताया कि आज मुस्लिम न्याय मंच टीम मंडावा में मुस्तफा के घर पहुंच कर जयपुर में एडमिट मुस्तफा के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मुस्तफा जो पिछले 15 साल से कीकर के बंधा हुआ था उसका इलाज राज्य सरकार जयपुर में करवा रही है। मुस्तफा का परिवार बहुत ही गरीब है आज मुस्लिम न्याय मंच उनके घर पहुंच कर राशन कीट और आर्थिक मदद की। इस मौके पर मंच के अध्यक्ष इमरान बडगुजर, सह सचिव इश्तियाक कुरेशी, सदस्य ओसामा सय्यद ,आवेश कुरेशी मौजूद थे।