[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

होली पर कानून व्यवस्था को लेकर सीएलजी की बैठक:सदस्यों ने दिए सुझाव, होली दहन स्थलों पर विशेष नजर रखने का निर्णय


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

होली पर कानून व्यवस्था को लेकर सीएलजी की बैठक:सदस्यों ने दिए सुझाव, होली दहन स्थलों पर विशेष नजर रखने का निर्णय

होली पर कानून व्यवस्था को लेकर सीएलजी की बैठक:सदस्यों ने दिए सुझाव, होली दहन स्थलों पर विशेष नजर रखने का निर्णय

फतेहपुर : फतेहपुर में होली त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर रविवार को कोतवाली थाना परिसर में थाना अधिकारी सुरेंद्र गेंदड़ ने सीएलजी सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में सीएलजी सदस्यों ने कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई सुझाव दिए। पूर्व पार्षद परमानंद जोशी ने होली दहन स्थलों पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि शहर में कुछ स्थानों पर होली दहन के समय बड़ी संख्या में लोग एकत्र होते हैं। ऐसे स्थानों की पहचान कर वहां पुलिस तैनात की जाए।

जोशी ने लक्ष्मीनाथ जी महाराज मंदिर के सामने लगने वाले जाम की समस्या को भी उठाया। उन्होंने बताया कि सुबह से शाम तक लगने वाले जाम से भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बैठक में पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष ओमप्रकाश बलारा, झाबर सिंह, अनुप बियाला, हरदयाल ढाका, सुरेंद्र शर्मा सहित अन्य सीएलजी सदस्य मौजूद रहे। सभी ने त्योहार को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए अपने विचार रखे।

Related Articles