[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अजमेर में 95 हजार की ठगी करने वाले 4 गिरफ्तार:एमपी से अजमेर लाई पुलिस, क्रेडिट कार्ड अपडेट का देते थे झांसा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजमेरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अजमेर में 95 हजार की ठगी करने वाले 4 गिरफ्तार:एमपी से अजमेर लाई पुलिस, क्रेडिट कार्ड अपडेट का देते थे झांसा

अजमेर में 95 हजार की ठगी करने वाले 4 गिरफ्तार:एमपी से अजमेर लाई पुलिस, क्रेडिट कार्ड अपडेट का देते थे झांसा

अजमेर : क्रेडिट कार्ड अपडेट करने का झांसा देकर पिछले माह 95 हजार 500 रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में अलवर गेट थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चार महिला-पुरुषों को दबोच लिया है। जिन्हें पुलिस भोपाल (एमपी) से गिरफ्तार कर अजमेर लाई। चारों से पूछताछ की जा रही है।

एसपी वंदिता राणा के अनुसार-गिरफ्तार आरोपित पैलेस जूनापाल बैकुंठपुर जिला कोरिया (छत्तीसगढ़) हाल अवंतिका रोहिणी से-1 जिला नई दिल्ली निवासी राहुल सियोल (29) पुत्र त्रिलोक सिंह सियोल, उत्तम नगर पश्चिम दिल्ली निवासी प्रिया (21) पुत्र राजेश, कला मंदिर के पास मंगोलपुरी जिला उत्तर पश्चिम दिल्ली निवासी मेघा (25) पुत्री सुरेन्द्र सिंह और पार्क व्यूह अपार्टमेंट सेक्टर-34 डेयरी नॉर्थ वेस्ट दिल्ली निवासी निधि उर्फ पूजा (25) पुत्री चुन्नीलाल हैं।

गिरफ्तार आरोपी।
गिरफ्तार आरोपी।

ये की थी वारदात

22 फरवरी को परिवादी रामदेव विहार कॉलोनी गुलाबबाड़ी निवासी राजेन्द्र सिंह राजावत ने रिपोर्ट दी थी कि उनके पास अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। जिसने स्वयं को बैंककर्मी बताते हुए क्रेडिट कार्ड को अपडेट करने के लिए कहा था। वह झांसे में आ गया और उसने पूछी गई जानकारी बता दी। जिस पर बदमाश ने खाते से 95 हजार 500 रुपए की नगदी को निकाल लिया। जिसका उन्हें बाद में मैसेज मिलने पर पता चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीआई नरेन्द्र जाखड़ के नेतृत्व में टीम बनाई।

टीम ने आरोपियों की कॉल डिटेल निकाली व लोकेशन को सर्च किया। बैंक खातों के ट्रांजैक्शन की जानकारी जुटाई। जिस पर दिल्ली निवासी चार लोगों को चिह्नित किया। जिनके वर्तमान में भोपाल मध्यप्रदेश में होने की जानकारी मिल गई। इस पर पुलिस ने उन्हें वहां पहुंचकर चैक किया तो उनके संबंध में पुख्ता जानकारी मिलने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

ऑनलाइन देते हैं झांसा

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह फर्जी क्रेडिट कार्ड कंपनी बनाकर व बैंक अधिकारी बनकर लोगों को कॉल कार्ड को अपडेट करने व लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करते हैं। उसकी डिटेल चैक कर खाते में बचे हुए रुपयों को भी निकाल लेते हैं। आरोपियों को दबोचने वाली टीम में सीआई नरेन्द्र जाखड़, एएसआई किशन दत्त, कॉन्स्टेबल सुखराम, सुखराम, हनुमान हनुमान व व आशा को शामिल किया गया था।

Related Articles