IIFA अवार्ड समारोह में 2 एक्टर्स के बीच हुई बॉक्सिंग:जयपुर में होस्टिंग को लेकर 3 कलाकारों में नोकझोंक, अमर सिंह चमकीला को बेस्ट डिजिटल अवॉर्ड
IIFA अवार्ड समारोह में 2 एक्टर्स के बीच हुई बॉक्सिंग:जयपुर में होस्टिंग को लेकर 3 कलाकारों में नोकझोंक, अमर सिंह चमकीला को बेस्ट डिजिटल अवॉर्ड

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉड्र्स समारोह की शुरुआत जयपुर में शनिवार से हो गई है। 2 दिन चलने वाले इस समारोह में सीतापुरा स्थित एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में पहले दिन 8 मार्च को डिजिटल अवॉर्ड दिए गए। इसमें चमकीला को डिजिटल कैटेगरी की बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला। शनिवार की देर रात तक चले कार्यक्रम में स्टेज पर एक्टर- एक्ट्रेस ने जमकर मस्ती की।
अभिषेक और विजय वर्मा के बीच स्टेज पर होस्टिंग को लेकर तकरार हुई। इसमें अपारशक्ति भी शामिल हुए। आखिर में तीनों ने मिलकर होस्टिंग की। आईफा सेरेमनी के दौरान स्टेज पर बॉक्सिंग रिंग बनाई गई। इस रिंग में एक्टर अभिषेक बनर्जी और विजय वर्मा उतरे। दोनों ने फिल्मों और ओटीटी को लेकर बॉक्सिंग की। वहीं नोरा फतेही के साथ जयपुर के 2 युवा कलाकारों में डांस किया।
चमकीला को बेस्ट फिल्म का खिताब आईफा डिजिटल फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट फिल्म का पुरस्कार अमर सिंह चमकीला को मिला। चमकीला फिल्म के लिए ही इम्तियाज अली को बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड दिया गया। परफॉर्मेंस इन लीडिंग रोल फीमेल कैटेगरी में कृति सेनन को फिल्म दो पत्ती के लिए दिया गया। वहीं परफॉर्मेंस इन लीडिंग रोल फीमेल कैटेगरी का अवॉर्ड विक्रांत मैसी को सेक्टर 36 के लिए मिला।
फिल्म बर्लिन में निभाए अपने किरदार के लिए परफॉर्मेंस इन सपोर्टिंग रोल (फीमेल) अनुप्रिया गोयनका को मिला। वहीं सेक्टर 36 के लिए परफॉर्मेंस इन सपोर्टिंग रोल (मेल) दीपक डोबरियाल को दिया गया।
बेस्ट स्टोरी ओरिजिनल का अवार्ड कनिका ढिल्लन को दो पत्ती के लिए दिया गया।
आईफा डिजिटल फिल्म अवॉर्ड 2025
अवॉर्ड | किसे मिला |
बेस्ट फिल्म | अमर सिंह चमकीला |
बेस्ट डायरेक्टर | इम्तियाज अली, अमर सिंह चमकीला |
परफॉर्मेंस इन लीडिंग रोल (फीमेल) | कृति सेनन, दो पत्ती |
परफॉर्मेंस इन लीडिंग रोल (मेल) | विक्रांत मैसी, सेक्टर 36 |
परफॉर्मेंस इन सपोर्टिंग रोल (फीमेल) | अनुप्रिया गोयनका, बर्लिन |
परफॉर्मेंस इन सपोर्टिंग रोल (मेल) | दीपक डोबरियाल, सेक्टर 36 |
बेस्ट स्टोरी ओरिजिनल | कनिका ढिल्लन, दो पत्ती |
IIFA में मिर्जापुर के गुड्डू भैया की गद्दी और हाथीराम चौधरी की वर्दी आमने-सामने आई
आईफा के स्टेज पर अली फजल अपने ‘मिर्जापुर’ के किरदार गुड्डू भैया के अंदाज में आकर बोले – ‘गद्दी लेकर आए हैं। इस गद्दी पर कौन बैठेगा? गुड्डू भैया!’ इस पर जयदीप अहलावत स्टेज पर आए और वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ के अपने अंदाज में बोले – ‘हम इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी हैं। यहां पर गद्दी नहीं रख सकते। यह मिर्जापुर नहीं है।’ गुड्डू भैया बोले – ‘वर्दी की रेस्पेक्ट करते हैं, हम चले जाएंगे।’ फिर अभिषेक बनर्जी ‘पाताल लोक’ सीजन वन के किरदार में हथौड़ा लेकर आए और जयदीप को स्टेज से बाहर निकाला। अपारशक्ति, विजय वर्मा और अभिषेक ने लोकी के साथ मस्ती की। उन्होंने पंचायत के उप प्रधान जी फैसल मलिक को लोकी अवॉर्ड दिया। इस मस्ती को लोगों ने खूब एंजॉय किया।
PHOTOS में देखिए IIFA अवॉर्ड्स सेरेमनी…


























शाहिद से गले मिलीं करीना
इससे पहले, आईफा के मंच पर बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और एक्टर शाहिद कपूर एक साथ दिखे। जब दोनों मिले तो एक-दूसरे को गले लगाया और देर तक बातचीत करते रहे।
शनिवार दोपहर आईफा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़े बॉलीवुड कलाकारों के साथ-साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भी पहुंचीं। भजनलाल ने कहा- राजस्थान के बिना बॉलीवुड की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। यहां सड़क और रेल नेटवर्क काफी मजबूत है। बॉलीवुड के कलाकार राजस्थान के ब्रांड एम्बेसडर हैं।






