होली और ईद को लेकर भानीपुरा थाने में बैठक:एएसपी ने सीएलजी सदस्यों और धार्मिक प्रतिनिधियों से की चर्चा, शांति बनाए रखने की अपील
होली और ईद को लेकर भानीपुरा थाने में बैठक:एएसपी ने सीएलजी सदस्यों और धार्मिक प्रतिनिधियों से की चर्चा, शांति बनाए रखने की अपील

सरदारशहर : भानीपुरा पुलिस थाने में आगामी होली और ईद त्योहारों को लेकर बैठक हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र दादरवाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक, पुलिस मित्र और मस्जिद के मौलवी शामिल हुए। बैठक में दोनों समुदायों के बीच आपसी भाईचारा बनाए रखने पर जोर दिया गया। सभी गणमान्य नागरिकों को सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए। थानाधिकारी रायसिंह सुथार ने त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने आश्वासन दिया कि शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों से निपटने में पुलिस प्रशासन पूरा सहयोग करेगा।
बैठक में आसूचना अधिकारी अनिल कुमार, शिमला सरपंच अजीज खान, बरजंगसर सरपंच नवाब अली, हरदेसर सरपंच पति सहीराम मौजूद रहे। इसके अलावा रातूसर भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र स्वामी बिल्यू, मंडल महामंत्री जोगेंद्र सिंह बिल्यू, पूर्व सरपंच शुभकरण पारीक, श्याम लाल पारीक, नजीर खान, अब्दुल हरदेसर, मुख्तयार खान, अन्ना नाथ सुमेरिया, गिरधारी शिमला और दीपाराम लुहार सहित अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित थे।