श्रीमाधोपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन:448 मामलों का निपटारा, 3.62 करोड़ रुपये के अवार्ड पारित किए
श्रीमाधोपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन:448 मामलों का निपटारा, 3.62 करोड़ रुपये के अवार्ड पारित किए

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर में शनिवार को आयोजित इस लोक अदालत में तीन बेंच का गठन किया गया। दो बेंच श्रीमाधोपुर न्यायालय परिसर में और एक बेंच खंडेला न्यायालय परिसर में स्थापित की गई। लोक अदालत में कुल 5246 प्रकरण चिन्हित किए गए। इनमें से 448 मामलों का निपटारा किया गया। इन मामलों में 3.62 करोड़ रुपये के अवार्ड पारित किए गए। न्यायालयों में लंबित 257 प्रकरण और प्री-लिटिगेशन के 191 मामलों का निस्तारण राजीनामा के माध्यम से किया गया।
मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के 7 मामलों में 1.09 करोड़ रुपये के अवार्ड दिए गए। साथ ही 6 पारिवारिक प्रकरणों का भी निपटारा किया गया। लोक अदालत में सिविल, फौजदारी, एमएसीटी, पारिवारिक न्यायालय, घरेलू हिंसा और एनआई एक्ट के मामलों की सुनवाई की गई। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम संख्या-1 अनूप कुमार की अध्यक्षता में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चली इस लोक अदालत में बैंक, बीमा कंपनियों, बीएसएनएल और एवीवीएनएल से जुड़े मामलों का भी निपटारा किया गया। लोक अदालत में पारित निर्णय अंतिम होते हैं और इनके विरुद्ध कोई अपील नहीं की जा सकती। साथ ही कोर्ट फीस भी वापस की जाती है।