डोकन में नेत्र जांच शिविर में 365 मरीजों की जांच:75 मरीजों का होगा मुफ्त ऑपरेशन, बहरोड़ अस्पताल तक नि:शुल्क परिवहन की सुविधा
डोकन में नेत्र जांच शिविर में 365 मरीजों की जांच:75 मरीजों का होगा मुफ्त ऑपरेशन, बहरोड़ अस्पताल तक नि:शुल्क परिवहन की सुविधा

पाटन : राजस्थान के पाटन क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत डोकन के राजकीय अस्पताल में शनिवार को एक विशेष नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। श्री श्याम मित्र मंडल और मिश्री देवी आई हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, बहरोड़ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में कुल 365 मरीजों की जांच की गई। प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विरेंद्र यादव और उनकी टीम ने मरीजों का परीक्षण किया। जांच के दौरान 75 मरीजों को ऑपरेशन की आवश्यकता पाई गई। ग्राम पंचायत सरपंच बलराम गुर्जर ने बताया कि इन मरीजों का ऑपरेशन 12 और 13 मार्च को किया जाएगा।
मरीजों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है। सभी ऑपरेशन नि:शुल्क किए जाएंगे। मरीजों को डोकन अस्पताल से बहरोड़ तक ले जाने और वापस लाने की व्यवस्था भी नि:शुल्क की गई है। मरीजों को सुबह 8 बजे बस द्वारा ले जाया जाएगा।