समाज के कमजोर वर्गों को देवें ऋणों में प्राथमिकता : जिला कलक्टर रामावतार मीणा
वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जिले की वार्षिक साख योजना के लिए 9547 करोड़ के ऋण वितरण का किया अनुमोदन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला परामर्श समिति की तिमाही बैठक का आयोजन शुक्रवार को जिला कलक्टर रामावतार मीणा की अध्यक्षता में कलक्टर सभागार में किया गया। जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष की 9547 करोड़ वार्षिक साख योजना से प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों और समाज के कमजोर वर्गों जिसमे किसानों, महिलाओं, बेरोजगारों, स्ट्रीट वेंडर्स के उथान के लिये महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। जिला कलक्टर ने इन्हें प्राथमिकता से ऋण उपलब्ध करवाने की बात कही। जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना में झुंझुनूं जिले में बैंको द्वारा सर्वाधिक ऋण वितरण करने पर अंतराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 पर राज्य स्तर पर सम्मानित होने पर सभी बैंकर्स को बधाई दी।
बैठक के दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक गोपाल प्रसाद ने दिसंबर 2024 तक के वार्षिक साख योजना के लक्ष्य की प्राप्ति, प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रा, बीसी कार्यप्रणाली से अवगत करवाया । उन्होंने बैंकों को जमा और ऋण प्रवाह बढ़ाने, वित्तीय साक्षरता, एमएसएम ऋण बढ़ाने पर बल दिया। जिसमे सभी बैंकों एवं विभागों का पूर्ण सहयोग मिला । भारतीय रिजर्व बैंक के प्रबंधक अक्षय गुंबर ने सभी बैंकों को वित्तीय साक्षरता समावेशन, सामाजिक सुरक्षा योजना तथा वित्तीय साक्षरता के प्रसार के लिए बैंकों को अभियान मोड में कार्य करने आग्रह किया। भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ़ बडौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, पीएनबी, यूको, आईसीआईसीआई, आईडीबीआई, यस बैंक को ऋण जमा अनुपात को मार्च 2025 तक राष्ट्रीय स्तर 80 प्रतिशत से अधिक करने का सुझाव दिया।
बैठक में बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक कर्मजीत सिंह, भारतीय स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबंधक बनवारी लाल मीणा, बीआरकेजीबी के आरएम सज्जन सिहाग, भारतीय रिजर्व बैंक के अग्रणी जिला अधिकारी अक्षय गुंबर, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया, महिला अधिकारिता विभाग के उप-निदेशक विप्लव न्यौला, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक डॉ पवन पुनिया के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयकों एवं सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।