कभी भी गिर सकती है पानी की जर्जर टंकी मौत को दे रही है निमंत्रण
भय के साए में जी रहे हैं आसपास के वाशिंदे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : ग्राम शिमला में जलदाय विभाग द्वारा 1975 में एक ऊंची पानी की टंकी का निर्माण करवाया गया था। जिसमें करीब 25 वर्षों से पानी नहीं डाला जा रहा है। जिसके कारण यह पूरी टंकी टूट टूट कर नीचे गिर रही है। तथा मौत को निमंत्रण दे रही है। यह टंकी कभी भी गिर सकती है और बड़ा हादसा हो सकता है। इस टंकी के आसपास में आबादी का क्षेत्र है तथा अनेक परिवार बसे हुए हैं। जो भय के साए में जी रहे हैं। यही नहीं इस टंकी के नीचे ही ग्राम शिमला में जो वर्तमान में पानी की सप्लाई हो रही है इसका मुख्य टैंक भी बना हुआ है अगर यह टंकी टूटकर उस पर गिरती है तो वह टैंक भी पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा। यह टंकी पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है।
ग्रामीणों ने इस टंकी को गिरवाने हेतु विभागीय अधिकारियों को अनेक बार लिखा है लेकिन जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग PHED इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। अब ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर झुंझुनूं व पी एच ई डी विभाग के उच्च अधिकारियों को पुनः पत्र लिखकर टंकी को शीघ्र ही गिरवाने की मांग की है। ताकि बड़ा हादसा होने से बचाया जा सके।