नीमकाथाना में 12 मार्च को फागोत्सव का होगा आयोजन:लोकगायिका अनुराधा सहित अन्य कलाकार देंगे प्रस्तुति, पोस्टर का किया विमोचन
नीमकाथाना में 12 मार्च को फागोत्सव का होगा आयोजन:लोकगायिका अनुराधा सहित अन्य कलाकार देंगे प्रस्तुति, पोस्टर का किया विमोचन

नीमकाथाना : नीमकाथाना में लोक कला और साहित्य को बढ़ावा देने वाली संस्था ‘लोक सांस्कृतिक संस्थान’ का 18वां फागोत्सव आयोजित होगा। यह कार्यक्रम 12 मार्च को रात 8:30 बजे से खेतड़ी मोड़ स्थित द रॉयल पैलेस में होगा। जिसका आज पोस्टर विमोचन किया गया।
संस्था के संरक्षक डॉ. हरवंश गोयल के अनुसार कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बार के फागोत्सव में राजस्थानी फिल्मों के मशहूर अभिनेता सन्नी अग्रवाल अपनी साथी कलाकार पूजा वशिष्ठ के साथ प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में लोकगायिका अनुराधा बीकोनेरी की प्रस्तुति होगी। लोक नृत्यांगनाएं अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी। झाबर छैला हास्य कलाकार भी दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। संस्थान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा की है।