पुराने प्राइवेट बस स्टैंड पर होगी टैक्सियों की स्थाई पार्किंग:पुलिस और यूनियन के बीच बनी सहमति, ट्रैफिक जाम की समस्या का होगा समाधान
पुराने प्राइवेट बस स्टैंड पर होगी टैक्सियों की स्थाई पार्किंग:पुलिस और यूनियन के बीच बनी सहमति, ट्रैफिक जाम की समस्या का होगा समाधान

झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर के गांधी चौक पर अस्थाई रूप से खड़ी रहने वाली टैक्सियों को अब स्थायी पार्किंग की सुविधा दी गई है। कोतवाली थाने के सामने स्थित पुराने बस स्टैंड को टैक्सी स्टैंड के रूप में चिह्नित कर दिया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि कोई भी वाहन गांधी चौक में खड़ा किया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ट्रैफिक पुलिस द्वारा बीती रात पार्किंग क्षेत्र में जेब्रा लाइन बनाई गई, जिसके तहत सभी टैक्सियों को सही तरीके से खड़ा किया गया। इस निर्णय से गांधी चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार आने की उम्मीद है। टैक्सी चालकों और प्रशासन के बीच सहमति बनी कि अब चौक की खाली जगह को तारबंदी करके सुरक्षित किया जाएगा, ताकि कोई भी वाहन वहां न खड़ा हो सके।

टैक्सी चालक बोले- पर्सनल गाड़ियों पर लगे रोक
टैक्सी यूनियन के सदस्य राजेश कुमार ने बताया कि शहर में कुल 50 से ज्यादा टैक्सियों को अब नए स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है, जिससे उन्हें कोई समस्या नहीं है। हालांकि उन्होंने यह मांग उठाई कि निजी गाड़ियों को भी वहां पार्किंग की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए, क्योंकि कई पर्सनल गाड़ियां किराये पर चलती हैं और अव्यवस्था फैला सकती हैं। उन्होंने कहा- अगर प्रशासन टैक्सियों को हटवा सकता है, तो निजी किराये की गाड़ियों को भी वहां से हटाया जाए, जिससे सभी के लिए समान नियम हों।

थाना प्रभारी ने कहा- सभी के लिए एक समान नियम
ट्रैफिक थाना प्रभारी हरफूल मीणा ने बताया कि टैक्सियों को व्यवस्थित पार्किंग सुविधा देने के लिए जिला कलेक्टर और नगर परिषद आयुक्त से चर्चा कर यह फैसला लिया गया। उन्होंने कहा- गांधी चौक पर टैक्सियों की अधिक संख्या के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती थी। अब सभी टैक्सियों को पुराने बस स्टैंड में स्थानांतरित कर दिया गया है और उनकी पार्किंग के लिए व्यवस्था की गई है।

हालांकि, सुबह कुछ देर तक टैक्सी चालकों और पुलिस के बीच बहस भी हुई, जिसमें निजी गाड़ियों के खड़े होने को लेकर असहमति थी। पुलिस ने आश्वासन दिया कि सभी वाहनों पर समान नियम लागू होंगे और गांधी चौक को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। टैक्सी यूनियन ने प्रशासन से मांग की है कि चौक की खुली जगह को जल्द से जल्द तारबंदी करके सुरक्षित किया जाए, जिससे वहां किसी भी प्रकार के वाहन खड़े न हों। प्रशासन ने इस पर विचार करने का भरोसा दिया है।