रेप मामले में 5 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार:जयपुर के ग्रामीण क्षेत्र में मजदूरी करने लगा,करीब 2 साल बाद पकड़ा गया
रेप मामले में 5 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार:जयपुर के ग्रामीण क्षेत्र में मजदूरी करने लगा,करीब 2 साल बाद पकड़ा गया

सीकर : सीकर की खंडेला थाना पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने महिला से रेप के मामले में 2 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित है। खंडेला पुलिस थानाधिकारी इंद्रप्रकाश यादव ने बताया कि 11 जुलाई 2023 को विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि आरोपी शंकरलाल सैनी के द्वारा उसे डरा धमकाकर रेप किया। इस रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज करके मामले में अनुसंधान शुरू किया गया। लेकिन आरोपी घटना के बाद से लगातार फरार था।
पुलिस ने आरोपी की तलाश में सीकर और जयपुर के कई इलाकों में दबिश दी लेकिन हर बार आरोपी पुलिस पकड़ से दूर रहा। अब पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी जयपुर के अचरोल गांव में मजदूरी का काम करता है। इस सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर वहां से आरोपी शंकरलाल सैनी (37) निवासी रोयल रोड घाटेश्वर तन मेहरो की ढाणी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी में कांस्टेबल कन्हैयालाल की अहम भूमिका रही। टीम में सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार और कांस्टेबल प्रकाश भी शामिल रहे।