खेतड़ी में कपड़े के शोरूम में लगी आग:एक घंटे तक लपटों से घिरी रही तीन मंजिल इमारत, लाखों का नुकसान; शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा
खेतड़ी में कपड़े के शोरूम में लगी आग:एक घंटे तक लपटों से घिरी रही तीन मंजिल इमारत, लाखों का नुकसान; शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा

खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के मुख्य बाजार में बुधवार सुबह एक बड़ी दुर्घटना हुई। सुधीर गारमेंट्स नाम की कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दुकान के मालिक जगदीश प्रसाद ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे जब वह एक ग्राहक को कपड़े दिखा रहे थे, तभी बिजली की सप्लाई में गड़बड़ी से शॉर्ट सर्किट हुआ। देखते ही देखते आग पूरी दुकान में फैल गई।
आग की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पानी के टैंकरों से आग बुझाने का प्रयास किया। जब आग काबू में नहीं आई, तो नगरपालिका खेतड़ी और हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड से दमकल बुलाई गईं। तीन दमकल और पांच पानी के टैंकरों की मदद से करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया गया।

तीन मंजिला इमारत में लगी इस आग से लाखों रुपए के कपड़े जलकर राख हो गए। घटना की सूचना पर तहसीलदार सुनील कुमार और पुलिस मौके पर पहुंची। सुरक्षा के लिहाज से आसपास की दुकानें बंद करवा दी गईं। पुलिस ने घटनास्थल पर जमा भीड़ को नियंत्रित किया। तहसीलदार सुनील कुमार ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। प्रशासन आग लगने के सटीक कारणों की जांच कर रहा है।