हॉस्टल में घुसकर हमला करने वाला अरेस्ट:लाइब्रेरी में घुसकर दंपती व उनके बच्चों पर किया था अटैक; 2 घंटे बाद दबोचा
हॉस्टल में घुसकर हमला करने वाला अरेस्ट:लाइब्रेरी में घुसकर दंपती व उनके बच्चों पर किया था अटैक; 2 घंटे बाद दबोचा

सीकर : सीकर जिले की उद्योग नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाइब्रेरी व हॉस्टल में घुसकर हमला करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने रात को हॉस्टल में घुसकर दंपती व बच्चों पर हमला किया था। पुलिस ने घटना के दो घंटे बाद ही आरोपी को पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि 3 मार्च को दीपक स्वामी निवासी सीकर ने पुलिस को रिपोर्ट दी, जिसमें बताया था कि न्यू इंदिरा कॉलोनी में उसकी शिव शक्ति के नाम से लाइब्रेरी और हॉस्टल है। 2 मार्च रात को 10:50 बजे वह अपने ऑफिस में काम कर रहा था। इस दौरान 5-6 लोग लोहे के सरिए व डंडे लेकर ऑफिस में घुसे और संचालक पर जानलेवा हमला किया।
आरोपियों ने संचालक के सिर पर सरिए से वार किया था। आरोपियों ने संचालक को जान से मारने की धमकी दी। इस बीच में बीच-बचाव करने आई संचालक की पत्नी व बहन को भी चोट आई। वहीं घटना में हॉस्टल के बच्चों को चोटें लगी। जिसके बाद आरोपी मौके से भाग गए।
घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया। पुलिस ने हॉस्टल में लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए। इस दौरान पुलिस ने आरोपी मनजीत ओला (21) निवासी सीकर को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।