[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सात दिवसीय कृषक प्रशिक्षण दल रवाना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सात दिवसीय कृषक प्रशिक्षण दल रवाना

सात दिवसीय कृषक प्रशिक्षण दल रवाना

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : कृषि विभाग की आत्मा योजनान्तर्गत जिले के विभिन्न गांवो के 40 कृषकों के प्रशिक्षण दल को सात दिवसीय कृषक प्रशिक्षण के लिए राज्य के बाहर भेजा गया है। यह दल मंगलवार को यहां से रवाना हुआ, जिसे संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) डॉ. राजेन्द्र सिंह लाम्बा व सहायक निदेशक कृषि (वि.) सविता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उप निदेशक कृषि एंव पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) शीशराम जाखड़ ने बताया कि सात दिवसीय कृषक प्रशिक्षण ( 04 से 10 मार्च 2025 तक) राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान, करनाल (हरियाणा) में आयोजित किया जावेगा जिसमें कृषकों को वैज्ञानिक विधि से पशुपालन का प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा संस्थान के आस-पास के अनुसंधान संस्थानों का भ्रमण भी करवाया जावेगा।

प्रशिक्षण दल की रवानगी के समय कृषि अधिकारी प्रवीण कुमार, नरेन्द्र कुमार, रवि रेपस्वाल व विजय ढाका, जयचन्द भड़िया, कृषि पर्यवेक्षक संत कुमार, तपेश कुमार, ईमरान खान आदि मोजूद थे। उप परियोजना निदेशक आत्मा प्रमोद कुमार व सहायक कृषि अधिकारी विकास कुमार प्रशिक्षण दल के प्रभारी अधिकारी, प्रशिक्षण के दौरान कृषकों के साथ रहेगें।

Related Articles