फर्नीचर कारोबारी 3 दिन से लापता, व्यापारियों में आक्रोश:हाईवे को जाम कर किया प्रदर्शन, पुलिस को दिया दो दिन का अल्टीमेटम
फर्नीचर कारोबारी 3 दिन से लापता, व्यापारियों में आक्रोश:हाईवे को जाम कर किया प्रदर्शन, पुलिस को दिया दो दिन का अल्टीमेटम

पाटन : डाबला के फर्नीचर व्यापारी के लापता होने के तीन दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार को डाबला के आक्रोशित व्यापारियों ने बाजार बंद रखकर स्टेट हाईवे जाम कर दिया। पत्थर और झाड़ियां डालकर धरने पर बैठ गए और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। करीब डेढ़ घंटे तक वाहन चालक जाम में फंसे रहे। प्रशासन के आश्वासन के बाद व्यापारियों ने धरना खत्म कर जाम खोल दिया।
सुनील 1 मार्च से लापता, आखिरी बार जयपुर में मिला मोबाइल का लोकेशन
जानकारी के अनुसार सुनील 1 मार्च को सुबह 11 बजे अपनी कार से जयपुर गए थे। उन्होंने रात 9:30 बजे अपनी पत्नी से आखिरी बार बात की और होटल में रुकने की बात कही थी। अगली सुबह से ही सुनील का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। परिजनों ने डाबला थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस जांच में पता चला कि सुनील का मोबाइल आखिरी बार जयपुर के सोडाला थाना क्षेत्र में लोकेट हुआ था। परिजनों ने जयपुर के अस्पतालों, होटलों और टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन सुनील की कार कहीं नजर नहीं आई।

बाजार में प्रदर्शन के बाद हाईवे पर बैठे ग्रामीण
घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी व्यापारी का कोई सुराग नहीं लगा। आक्रोशित व्यापारियों ने मंगलवार सुबह से ही दुकानें बंद रखकर विरोध-प्रदर्शन किया और बाजार में धरने पर बैठ गए। जब पुलिस-प्रशासन ने गंभीरता नहीं दिखाई तो दोपहर 12 बजे व्यापारी स्टेट हाईवे 37D पर पहुंच गए और पत्थर डालकर जाम कर दिया।
नीम का थाना नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश की, लेकिन धरने पर बैठे लोग एसपी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए।

पुलिस को दिया दो दिन का अल्टीमेटम
इसके बाद तहसीलदार मौके से चले गए। लापता व्यापारी की पत्नी सरिता की मांग पर हेड कांस्टेबल ब्रह्मप्रकाश ने फोन पर SDM राजवीर सिंह से बात कराई। हेड कांस्टेबल ने मामले में कार्रवाई के लिए दो दिन का समय मांगा। इस पर व्यापारियों ने अल्टीमेटम दिया कि अगर दो दिन में कोई सुराग नहीं लगा तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।