सरदारशहर में बनेगी 7 किलोमीटर की सड़क:ढाणी पांचेरा से फोगा भरतरी तक बनेगी सड़क, डिप्टी सीएम का जताया आभार
सरदारशहर में बनेगी 7 किलोमीटर की सड़क:ढाणी पांचेरा से फोगा भरतरी तक बनेगी सड़क, डिप्टी सीएम का जताया आभार

सरदारशहर : सरदारशहर के ढाणी पांचेरा से फोगा भरतरी तक 7 किलोमीटर की नई सड़क बनेगी। राज्य सरकार ने बजट 2025-26 में इस मिसिंग लिंक सड़क के लिए 2 करोड़ 80 लाख रुपए की राशि मंजूर की है। इस सड़क की स्वीकृति मिलने पर ग्राम पंचायत के सरपंच भरतराज सारण, मदनलाल शर्मा और राजाराम हुड्डा ने उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी से मुलाकात की। उन्होंने डिप्टी सीएम को गुलदस्ता भेंट कर आभार व्यक्त किया।
सरपंच भरतराज सहारण ने बताया-इस सड़क की मंजूरी में युवा उद्यमी राजेश सारण की महत्वपूर्ण भूमिका रही। राजेश सारण ने व्यक्तिगत रूप से उप मुख्यमंत्री से मिलकर इस मामले को उनके संज्ञान में लाया था। इसके बाद ही बजट में इस सड़क को शामिल किया गया।
ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों ने जयपुर जाकर राजेश सारण को भी बधाई दी। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आश्वासन दिया कि वे क्षेत्र के विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाने का प्रयास करेंगी।