[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विधानसभा में डेगाना विधायक बोले- थांवला सबसे भ्रष्ट थाना:नागौर एसपी घमंड में है, व्यक्तिगत दुर्भावना रखते हैं, पुलिस पर बंधी लेने का आरोप लगाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नागौरराजस्थानराज्य

विधानसभा में डेगाना विधायक बोले- थांवला सबसे भ्रष्ट थाना:नागौर एसपी घमंड में है, व्यक्तिगत दुर्भावना रखते हैं, पुलिस पर बंधी लेने का आरोप लगाया

विधानसभा में डेगाना विधायक बोले- थांवला सबसे भ्रष्ट थाना:नागौर एसपी घमंड में है, व्यक्तिगत दुर्भावना रखते हैं, पुलिस पर बंधी लेने का आरोप लगाया

नागौर : नागौर जिले के डेगाना से भाजपा विधायक अजय सिंह किलक ने आज विधानसभा सत्र के दौरान नागौर जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस पर निशाना साधा। उन्होंने टोगस को घमंडी बताते हुए भ्रष्ट अधिकारियों को शह देने वाला और व्यक्तिगत दुर्भावना रखने वाला बताया है। पर्ची सेशन में बोलते हुए डेगाना विधायक अजयसिंह किलक ने कहा कि डेगाना विधानसभा क्षेत्र के थांवला थाने में पुलिसकर्मी अवैध बजरी परिवहन में प्रति डंपर बंधी लेते हैं।

डेगाना विधायक अजय सिंह किलक ने कहा कि क्षेत्र के वैध लीजधारकों ने उनसे संपर्क किया तो उन्होंने खुद नागौर एसपी नारायण टोगस को सूचित किया। तब एसपी ने उन्हें कहा कि मैं रिश्वत नहीं लेता तो मैंने कहा कि थानेदार मोटी रिश्वत ले रहा और मैं भी रिश्वत नहीं लेता।

विधानसभा में अजय सिंह किलक ने विधानसभा में कहा कि जब नागौर एसपी को अवगत कराने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मुख्यमंत्री को स्थिति से अवगत कराया, तब जाकर थांवला थानाधिकारी को हटाया गया। अवैध बजरी परिवहन के मामले में थानाधिकारी को हटाने के बाद भी लीजधारक परेशान रहे तो अजमेर आईजी ओमप्रकाश तक इसकी शिकायत पहुंची। इसके बाद 4 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया।

दरअसल, मामले की शिकायत आईजी के पास पहुंचने के बाद डिकॉय ऑपरेशन कराया गया और उसके बाद आईजी के निर्देश पर गत 18 फरवरी को 4 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया और तत्कालीन थानाधिकारी सूरजमल को 17 सीसीए नोटिस दिया गया। डेगाना विधायक अजय सिंह किलक ने कहा कि अवैध बजरी खनन को लेकर सहायक वनपाल ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई फिर भी कार्रवाई नहीं की। थांवला थाना सबसे भ्रष्ट थाना बन चुका है, लेकिन एसपी नारायण टोगस ने कुछ नहीं किया।

नागौप एसपी नारायण टोगस पर व्यक्तिगत दुर्भावना व अवैध बजरी को लेकर पुलिस पर बंधी लेने का आरोप लगाते हुए डेगाना बीजेपी विधायक अजय सिंह किलक ने विधानसभा में कहा कि अवैध बजरी की बंधी से तत्कालीन थानाधिकारी सूरजमल ने 32 या 35 बीघा जमीन भी उस क्षेत्र में खरीदी, बेनामी खरीद अन्य लोगों के नाम से की और पावर ऑफ अटॉर्नी प्राप्त की है। डेगाना विधायक अजय सिंह किलक ने कहा कि नागौर एसपी अपने घमंड में इस तरह की बात कर रहे हैं, जो ठीक नहीं हैं। अवैध बजरी परिवहन में पुलिसकर्मियों की मिलीभगत की जांच एसओजी से कराई जाए।

Related Articles