अपशब्दों के इस्तेमाल पर स्पीकर देवनानी ने दी नसीहत:भाषा में शालीनता रहे, आसन पैरों पर हो तब सदस्य मूवमेंट नहीं करें
अपशब्दों के इस्तेमाल पर स्पीकर देवनानी ने दी नसीहत:भाषा में शालीनता रहे, आसन पैरों पर हो तब सदस्य मूवमेंट नहीं करें

जयपुर : विधानसभा में विधायकों की ओर से अपशब्दों के इस्तेमाल को लेकर स्पीकर ने नाराजगी जताई है। इसके साथ ही सदन की कार्यवाही के दौरान सदस्यों की आवाजाही को लेकर भी असंतोष जताया है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोमवार को सदस्यों के पालनीय नियमों का व्यवहार अंगीकरण को लेकर व्यवस्था दी है। स्पीकर ने कहा कि सदन में जब भाषण करते है तो कई किसी को टोके नहीं। सदस्यों की भाषा में शालीनता रहे। विधायक गणेश घोघरा की जिस प्रकार की भाषा थी, वे आगे से सही भाषा काम में लेंगे। इसके निर्देश देता हूं।
स्पीकर देवनानी ने कहा है कि जब आसन पैरों पर हो तब कोई भी सदस्य न तो बाहर से अन्दर आएंगे और न ही अंदर से बाहर जाएंगे। जब आसन पैरों पर हो, तब सदन में सभी अपने सीटों पर बैठेंगे, मूवमेंट नहीं करेंगे।
उन्होने कहा कि किसी विधायकगण द्वारा सदन को संबोधित करते समय अन्य विधायकगण उनके सामने से ना निकलें। देवनानी ने कहा कि सदन की यह बहुत पुरानी परंपरा है। सदन में फोन पर बात करना प्रतिबंधित है। नाम पुकारने पर ही संबंधित सदस्यगण बोले। अनुदान मांगों पर संबंधित मंत्री और संबंधित अधिकारीगण का सदन में मौजूद रहना आवश्यक है। इसका कठोरता से पालन करेंगे तो सदन अच्छी तरह से चलेगा। स्पीकर ने कहा- किसी विधायक को यह लगता है कि उत्तर सही नहीं है, तो उसके भी कुछ प्रावधान हैं।
अनुदान मांगों के समय मौजूद रहें
स्पीकर ने कहा कि विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान भी संबंधित विभाग के मंत्री व अधिकारी पूरे समय सदन में मौजूद रहें। इसका कठोरता से पालन करें। स्पीकर ने कहा कि यह परंपरा शुरू से चली आ रही है, बस आपको स्वभाव में लाने की जरूरत है।
गणेश घोघरा ने माफी मांगी
कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने जूते वाली टिप्पणी के लिए लिखित में माफी मांगी है। घोघरा ने स्पीकर वासुदेव देवनानी को चिट्ठी लिखकर टिप्पणी पर खेद जताया है।
प्रियंका पर आरोप, हंगामा
बीजेपी विधायक जीतेंद्र गोठवाल बोले-पिछली सरकार के समय सरकारी दफ्तर में नकदी व सोना मिला। यह तत्कालीन सीएम अशोक गहलोत के वहां रखना था, उनके बेटे ने वहां रखवाया था। गोठवाल ने कहा कि गहलोत के इशारे पर मुझ पर मुकदमा दर्ज किया गया। प्रियंका गांधी को चिठ्ठी लिखने और टिकट भेजने की बात करने पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए। प्रियंका का नाम लेने पर विपक्ष ने हंगामा किया।