[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रमजान के महीने में झुंझुनूं शहर के मुस्लिम इलाको में पानी की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रमजान के महीने में झुंझुनूं शहर के मुस्लिम इलाको में पानी की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन

सर्दी के मौसम में यह हाल है तो गर्मी में क्या होगा..?

झुंझुनूं : रमजान के महीने में झुंझुनूं शहर के मुस्लिम इलाको में पानी की समस्या को लेकर जल विभाग और LNT WATAR ऑफिस का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। पानी की समस्या से हो रही जनता परेशान, LNT का पानी चालू करने के नाम पर कई जगह अधिकारियो ने बोरवेल बोरिंग के कनेक्शन काट कर LNT लाइन में जोड़े जो बोरवेल से पानी आ रहा था वो भी नहीं आता। पानी को लेकर काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मोहले के लोग रोज लगा रहे है जल विभाग और LNT WATAR ऑफिस के चक्कर, रमज़ान के महीने में वार्ड वासियो को होना पड़ रहा है परेशान, वार्डवासी चाहते है जैसे पहले पानी आता था वैसे रोज पानी आये।

इनका कहना हैं 

वार्ड नम्बर 26 के जावेद कुरेशी ने बताया सर्दी के मौसम में ये हाल तो फिर गर्मी में क्या होगा, कुरैशी ने आगे बताया की काफी दिनों से पानी की समस्या हैं, मोहल्ले के लोग टैंकर गिरवा कर चला रहे है काम,  आज परेशान होकर काफी संख्या में मोहल्ले के लोग जल विभाग के अधिकारियों के पास गये अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा। – जावेद कुरेशी, वार्डवासी, वार्ड 26, झुंझुनूं

ये रहे मौजूद

इस विरोध प्रदर्शन में वार्ड 26 के  अरशद सिंघानियां, सादिक, साकिल अहमद, आसिफ कुरेशी, तालिब खोखर, निशाद कपूर, साजिद कुरेशी, सहीद लुहार वाहिद कुरेशी जीशान कुरेशी अनेक वार्डवासी मौजूद रहे।

Related Articles