[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कलेक्टर साब ! हमारी रोजी रोटी का रखों ख्याल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कलेक्टर साब ! हमारी रोजी रोटी का रखों ख्याल

गांधी चौक के रेहड़ी व्यापारियों ने ज्ञापन देकर लगाई फरियाद

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : पांच दिनों से रेहड़ी लगाने से वंचित गांधी चौक के व्यापारियों ने सोमवार को जिला कलेक्टर राम अवतार मीणा को ज्ञापन सौंपकर रोजी रोटी बचाने की फरियाद लगाई। ज्ञात रहे पिछले 5 दिनों से जिला प्रशासन द्वारा अस्थाई अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत गांधी चौक में लगने वाले ठेला रेहड़ी वालों को गांधी चौक से बेदखल कर रखा है। व्यापारियों के अनुसार प्रशासन ने उन्हें दो दिन रीट परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के नाम पर ठेला रेहड़ियों को न लगाने की हिदायत दी थी।

रीट परीक्षा 27 एवं 28 फरवरी को आयोजित हुई, इस दौरान रेहड़ी ठेला संचालकों ने प्रशासन को सहयोग करते हुए पूर्ण रूप से गांधी चौक में संचालन नहीं किया। मार्च माह के पहले दिन से ही यातायात इंचार्ज झुंझुनूं द्वारा गांधी चौक के व्यापारियों को दोबारा वहां पर ठेला रेहड़ी लगाने से रोका गया। दैनिक मजदूरी करने वाले व्यापारी आर्थिक रूप से कमजोर गए। व्यापारियों का कहना है कि हम हर रोज 4000 हजार से 5000 हजार का माल तैयार करके रखते है। साथ ही हमें जगह उपलब्ध नहीं कराई गई इस वजह से प्रतिदिन हमारा कमाई की जगह नुकसान होता गया। व्यापारियों का कहना है कि हम हर रोज ताज कमाते और ताजा खाते हैं। लेकिन प्रशासन की भेदभाव पूर्ण कार्रवाई के चलते हमें दैनिक मजदूरी के भी लाले पड़ गए।

यातायात में बाधक नहीं ठेले

जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के बाद व्यापारियों के शिष्टमंडल ने कहा कि हमारे रेहडी ठेला लगाने से कहीं भी यातायात बाधित नहीं होता है। गांधी चौक के पास उक्त स्थल पर अवैध रूप से रेंट पर चलने वाली गाड़ियों का जमावड़ा रहता है, जबकि यह पार्किंग स्थल नहीं है। गाड़ियों के गलत तरीके से खड़े रहने के कारण हमें कम जगह मिल पाती है यदि वहां गाड़ियां नहीं रहेगी तो हमें अपने परिवार चलाने के लिए रोजी रोटी की कमी नहीं होगी।

ज्ञापन देते समय यह रहे मौजूद

मोहम्मद शरीफ, मोहम्मद हारुन, मोहम्मद सुल्तान, गोपाल, इरफान, मनीष, मुकेश,रामप्रसाद गोपाल, अनेक सिंह, भोलाराम, रवि, संतोष कुमार, नारायण, सरजीत, राजू, गोलू, विज्ञात महेंद्र, मोहनलाल, छोटू, ईश्वर, महेंद्र, शशिकांत, शरीफ, अबागम अली इत्यादि मौजूद रहे।

Related Articles