श्रेष्ठा-महिला दिवस से पूर्व लायंस क्लब का सम्मान समारोह:सुजानगढ़ में लायंस क्लब ने सात प्रतिभाशाली महिलाओं को किया सम्मानित
श्रेष्ठा-महिला दिवस से पूर्व लायंस क्लब का सम्मान समारोह:सुजानगढ़ में लायंस क्लब ने सात प्रतिभाशाली महिलाओं को किया सम्मानित

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ में लायंस क्लब की ओर से रविवार की शाम माहेश्वरी सेवा सदन में ‘श्रेष्ठा’ महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाशाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।
नगरपरिषद सभापति नीलोफर गौरी, लेखिका डॉ. वंदना कुंडलिया बरड़िया और डॉ. अनिता राठी को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। खेल जगत से अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज स्वाति दूधवाल और राष्ट्रीय राइफल शूटिंग खिलाड़ी हेमलता जाजड़िया को सम्मान मिला। स्पीच थैरेपिस्ट लक्ष्मी बदरा और मिसेज गैलेक्सी क्वीन व मिसेज इंडिया इंटरनेशनल सिद्धि सोमानी जौहरी को भी सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि सिद्धि सोमानी ने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में अग्रणी हैं। सभापति नीलोफर गौरी ने बताया कि समय के साथ महिलाओं ने सभी क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाई है। क्लब अध्यक्ष एमजेएफ कमल तापड़िया ने कहा कि वर्तमान में महिला शक्ति देश का नाम रोशन कर रही है।
कार्यक्रम का संचालन लॉयन सुषमा मूंदड़ा, प्रीति सारड़ा और चित्रा जगवानी ने किया। क्लब की संयोजक टीम में कमलादेवी सिंघी, डॉ. नीलम जांगिड़, सुनीता तापड़िया समेत कई सदस्य शामिल रहे। क्लब सचिव प्रशांत पारीक, कोषाध्यक्ष अशोक जाजू और अन्य पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की व्यवस्थाएं संभालीं।