[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मुहिम तेज:यातायात पुलिस ने दूसरे दिन भी चलाया अभियान, कई जगहों से हटाया अतिक्रमण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मुहिम तेज:यातायात पुलिस ने दूसरे दिन भी चलाया अभियान, कई जगहों से हटाया अतिक्रमण

शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मुहिम तेज:यातायात पुलिस ने दूसरे दिन भी चलाया अभियान, कई जगहों से हटाया अतिक्रमण

झुंझुनूं : शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए यातायात पुलिस का अभियान लगातार जारी है। रविवार को अभियान के दूसरे दिन भी पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए अस्थाई अतिक्रमण हटाने और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने की कार्रवाई की। इस दौरान गांधी चौक, नेहरू मार्केट और शहीदान चौक जैसे प्रमुख इलाकों में विशेष अभियान चलाकर सड़क किनारे लगाए गए ठेले, गुमटियों और अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटाया गया।

तीन दिन की समझाइश के बाद की गई कार्रवाई

यातायात पुलिस प्रभारी हरफूल मीणा ने बताया कि शहर में कई जगहों पर ठेले-गाड़ियां और अस्थाई दुकानें लगाकर सड़क को संकरा कर दिया गया था, जिससे आमजन को आने-जाने में दिक्कत हो रही थी। उन्होंने बताया कि इससे पहले तीन दिनों तक इन अतिक्रमणकारियों को समझाइश दी गई थी और खुद से हटाने को कहा गया था। लेकिन, चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जा रही है।

यातायात सुगम बनाने पर जोर

यातायात पुलिस ने बताया कि अभियान के तहत सड़क किनारे खड़े अवैध वाहनों को भी हटाया जा रहा है ताकि यातायात बाधित न हो। पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और शहर को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण न करें, जिससे सभी को सुगम यातायात व्यवस्था का लाभ मिल सके।

व्यापारियों और स्थानीय लोगों का मिला-जुला रुख

इस कार्रवाई को लेकर व्यापारियों और स्थानीय लोगों की मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिली। कुछ लोगों ने इसे प्रशासन की सही पहल बताया, जबकि कुछ ने अस्थाई दुकानदारों के पुनर्वास की मांग की। हालांकि, यातायात पुलिस का कहना है कि शहर की सड़कों को साफ-सुथरा और व्यवस्थित बनाने के लिए यह अभियान अनिवार्य है।

आगे भी जारी रहेगा अभियान

यातायात प्रभारी हरफूल मीणा बताया कि यह अभियान केवल एक दिन की कार्रवाई तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसे नियमित रूप से चलाया जाएगा ताकि झुंझुनूं शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे। पुलिस ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि अतिक्रमण मुक्त शहर से सभी को लाभ मिलेगा और यातायात व्यवस्था बेहतर होगी।

Related Articles