[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कोटा में बाबा रामदेव के खिलाफ एक और याचिका:व्यक्तिगत रूप से कोर्ट आकर साइन करने की मांग की, न्यायालय ने जवाब 20 मार्च तक जवाब मांगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
कोटाटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

कोटा में बाबा रामदेव के खिलाफ एक और याचिका:व्यक्तिगत रूप से कोर्ट आकर साइन करने की मांग की, न्यायालय ने जवाब 20 मार्च तक जवाब मांगा

कोटा में बाबा रामदेव के खिलाफ एक और याचिका:व्यक्तिगत रूप से कोर्ट आकर साइन करने की मांग की, न्यायालय ने जवाब 20 मार्च तक जवाब मांगा

कोटा : पेट्रोल डीजल की कीमत को लेकर आमजन को धोखे में रखने के मामले में परिवादी ने कोर्ट में एक और याचिका लगाई है। परिवादी ने अपर सेशन न्यायालय क्रम- एक में प्रार्थना पत्र पेश किया है। जिसमें पतंजलि आयुर्वेद हरिद्वार के योग गुरू बाबा रामदेव व एक टीवी चैनल के संचालक को व्यक्तिगत रूप से तलब कर वकालतनामे हस्ताक्षर करवाए जाने की मांग की है। जिस पर कोर्ट ने उन्हें जवाब देने के लिए 20 मार्च की पेशी दी है।

पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर बाबा रामदेव को बनाया था पार्टी

गुमानपुरा निवासी परिवादी नीरज तिवारी ने वकील लोकेश कुमार सैनी के जरिए आईपीसी की धारा 420 के तहत इस्तगासा न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम -पांच में 25 अक्टूबर 2021 को पेश किया था। इसमें पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड हरिद्वार के योग गुरु बाबा रामदेव एवं एक टीवी चैनल के संचालक को पार्टी बनाया था। इस पर कोर्ट ने सुनवाई के बाद इस्तगासा खारिज कर दिया था। इस पर परिवादी ने आदेश के विरुद्ध कोर्ट में निगरानी याचिका पेश की थी। जो कोर्ट में विचाराधीन है।

प्रार्थना पत्र में की मांग

एडवोकेट लोकेश सैनी ने बताया कि परिवादी ने अपने प्रार्थना पत्र में कहा है कि बाबा रामदेव एवं टीवी चैनल के संचालक की ओर से वकालतनामा न्यायालय में पेश हुआ है। जिस पर उनके हस्ताक्षर हो रहे हैं। हस्ताक्षर परिवादी को सही एवं ठीक नहीं लग रहे हैं संदेह पूर्ण हैं। उनकी प्रामाणिकता के लिए दोनों को व्यक्तिगत रूप से न्यायालय में तलब करवा कर उनके हस्ताक्षर निगरानी याचिका की आदेशिका/आर्डर शीट पर करवाना न्यायहित में चाहता है। जो अति आवश्यक है इसके बिना संदेह दूर नहीं होगा।

ये था मामला बाबा रामदेव ने पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों पर यूपीए सरकार पर हमला बोला था। लाेगाें से नरेंद्र मोदी काे चुनाव में विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा था कि यदि वर्तमान में मोदी सरकार बनी ताे भारत देश में 35 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल मिलेगा।

Related Articles