[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बिजली के खंभे से टकराई कार:एक युवक की मौत, 3 घायल; शादी की खुशियों को लगा ग्रहण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बिजली के खंभे से टकराई कार:एक युवक की मौत, 3 घायल; शादी की खुशियों को लगा ग्रहण

बिजली के खंभे से टकराई कार:एक युवक की मौत, 3 घायल; शादी की खुशियों को लगा ग्रहण

चौमूं : चौमूं-चंदवाजी स्टेट हाईवे पर मोरीजा के पास शनिवार शाम को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। एक स्विफ्ट कार बेकाबू होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

सामोद थाना प्रभारी नरेश कंवर ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिजली का खंभा टूटकर गिर गया और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक के शव को चौमूं सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है। रविवार को पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिजली का खंभा टूटकर गिर गया।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिजली का खंभा टूटकर गिर गया।

मृतक की पहचान मोरीजा निवासी 23 वर्षीय रतिराम मीणा के रूप में हुई है। घायलों में खोरी निवासी बनवारी गुर्जर (26), छापड़ा कलां निवासी संतोष स्वामी (28) और मोरीजा निवासी राहुल मीणा (21) शामिल हैं। सभी घायलों का बराला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मृतक रतिराम के परिवार में उसके चचेरे भाई की शादी का कार्यक्रम था। जहां एक तरफ शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। वहीं, इस हादसे की खबर ने सारी खुशियों को मातम में बदल दिया। क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से सामोद पुलिस थाने ले जाया गया है।

Related Articles