शेखावाटी में पानी की किल्लत से जूझ रहे किसान:लालचौक पर नहर की मांग को लेकर 425 दिन से धरना जारी, पिलानी से 55 किसानों का समर्थन
शेखावाटी में पानी की किल्लत से जूझ रहे किसान:लालचौक पर नहर की मांग को लेकर 425 दिन से धरना जारी, पिलानी से 55 किसानों का समर्थन

चिड़ावा : चिड़ावा क्षेत्र में नहर की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। चिड़ावा-सिंघाना सड़क मार्ग स्थित लालचौक पर किसान सभा के बैनर तले चल रहा धरना 425वें दिन भी जारी रहा। किसान नेता विजेंद्र शास्त्री की अध्यक्षता में इस आंदोलन में हरीश शर्मा क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। शनिवार को पिलानी क्षेत्र के कुल्हरियों के बास गांव से 55 किसानों का एक जत्था धरना स्थल पर पहुंचा। किसानों ने बताया कि उनके क्षेत्र में पानी की गंभीर समस्या है। सर्दी के मौसम में भी पानी के टैंकर का 500 रुपए देना पड़ रहा है। गांव में एक-दो कुओं से मुश्किल से पीने का पानी मिल पा रहा है।
पूरा शेखावाटी क्षेत्र डार्क जोन में आ चुका है। झुंझुनूं जिले की स्थिति सबसे गंभीर है। सूरजगढ़, बुहाना, पिलानी, चिड़ावा और सिंघाना तहसीलों में पीने के पानी की भारी किल्लत है। किसान ओमप्रकाश, महेश, श्रीचंद, संजय, सतवीर और उमेश ने कहा कि पानी की कमी से रोजगार, पशुपालन और खेती सब बर्बाद हो गई है। धरने पर उपसचिव ताराचंद तानाण, तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला समेत कई किसान नेता मौजूद रहे। कुल्हरियों के बास से आए किसानों ने जोरदार नारेबाजी कर आंदोलन का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि नहर उनका अधिकार है और वे इसे लेकर ही रहेंगे।