किसान रजिस्ट्री शिविर का समापन:हीरवा में 625 किसानों को मिले रजिस्ट्री कार्ड, सरकार की योजनाओं की दी जानकारी
किसान रजिस्ट्री शिविर का समापन:हीरवा में 625 किसानों को मिले रजिस्ट्री कार्ड, सरकार की योजनाओं की दी जानकारी

चिड़ावा : चिड़ावा के निकट हीरवा में शहीद सुमेर सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में तीन दिवसीय फार्मर रजिस्ट्री शिविर का 1 मार्च 2025 को समापन हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक संतोष अहलावत रहीं। अहलावत ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में सरकार ने किसानों के हित में कई योजनाएं चलाई हैं। इनमें किसान सम्मान निधि योजना, जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन प्रमुख हैं। उन्होंने विद्यालय की मरम्मत, इंटरलॉक और अस्पताल की मरम्मत के कार्यों को शीघ्र करवाने का आश्वासन दिया। विकास अधिकारी दारा सिंह ने फार्मर रजिस्ट्री योजना और सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। शिविर में 625 किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कार्ड बनाए गए। 46 पेंशनों का सत्यापन किया गया।
शिविर में विकास अधिकारी दारा सिंह, सरपंच सपना देवी, मनीराम, प्रधानाचार्य सतवीर सिंह, अध्यापक संगीता झाझरिया, कमला देवी, लेखराम, प्रहलाद सिंह, ओमप्रकाश सुनिया, बलवीर सिंह शेखावत, धर्मपाल सिंह, राजेंद्र सिंह यादव, विजेंद्र भास्कर, राम सिंह, महेंद्र सिंह, श्री चंद, ओमप्रकाश पीटीआई ,कैप्टन गोविंद सिंह, सूबेदार देवकरण सिंह मीणा, सहायक विकास अधिकारी अरविंद कुमार गौड, ग्राम विकास अधिकारी खुशीराम, प्रियंका कुमारी, गिरदावर नरेश कुमार, कनिष्ठ सहायक मंजू वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद थे।