सादुलपुर में 15 मिनट तक ओलावृष्टि,तारामीरा, चना और सरसों की फसलों को नुकसान, क्षेत्र में बिछी सफेद चादर
सादुलपुर में 15 मिनट तक ओलावृष्टि,तारामीरा, चना और सरसों की फसलों को नुकसान, क्षेत्र में बिछी सफेद चादर

चूरू : चूरू जिले के सादुलपुर में शुक्रवार की शाम ओलावृष्टि से जहां तापमान में गिरावट आई है। वहीं किसानों को फसल बर्बाद होने का डर सता रहा है। शाम 6 बजे के करीब हल्की बारिश के साथ शुरू हुई ओलावृष्टि लगभग 15 मिनट तक जारी रही। धोलिया, चिमनपुरा, बेरासर छोटा और नवा सहित कई गांवों में ओलों की मार से तारामीरा, चना और सरसों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। ओलावृष्टि के बाद पूरे क्षेत्र में सफेद चादर बिछ गई।

धोलिया गांव की सविता छोलिया, चिमनपुरा के बलजीत धींधवाल, बेरासर छोटा से एडवोकेट गायत्री पूनिया और नवा सरपंच पिंकी ने बताया- पकी फसलें भी नष्ट होने के कगार पर हैं। इस प्राकृतिक आपदा से क्षेत्र के किसान काफी निराश हैं।