राजस्थान में बर्फ की सफेद चादर बिछी:बीकानेर और चूरू में बारिश, ओले गिरे; ओलावृष्टि से खड़ी फसल हो गई आड़ी
राजस्थान में बर्फ की सफेद चादर बिछी:बीकानेर और चूरू में बारिश, ओले गिरे; ओलावृष्टि से खड़ी फसल हो गई आड़ी

बीकानेर/चूरू : राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से शुक्रवार को बीकानेर और चूरू में बारिश के साथ ओले गिरे। चूरू जिले में शाम करीब 4 बजे तेज बारिश के साथ अचानक ओले गिरना शुरू हो गए। रतनगढ़ तहसील के कांगड़ गांव में ओलावृष्टि हुई। चूरू के कई इलाकों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई।
बीकानेर में आंधी के साथ बारिश हुई और लूणकरणसर में ओले गिरे। बीकानेर में ओलावृष्टि के कारण खेतों में खड़ी फसल नीचे गिर गई।
श्रीगंगानगर और जैसलमेर जिले के कई इलाकों में भी बारिश हुई। वहीं, जयपुर सहित प्रदेश के अधिकतर जिलों में दो दिन से बादल छाए हुए हैं। ठंडी हवा के कारण दिन के तापमान में भी एक-दो डिग्री की गिरावट हुई है।
वहीं, मौसम विभाग ने 10 जिलों में आंधी-बारिश और ओले गिरने का येलो अलर्ट जारी किया। इससे पहले, गुरुवार (27 फरवरी) को भी चूरू, श्रीगंगानगर के कुछ एरिया में इस सिस्टम के असर से हल्की बारिश हुई। बादल छाने और बारिश होने से कई शहरों में दिन के तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हुई।





35 डिग्री के करीब दिन का तापमान पिछले 24 घंटे में श्रीगंगानगर में 2.2MM और चूरू के एरिया में 1MM से भी कम बारिश हुई। इनके अलावा श्रीगंगानगर, बीकानेर, सीकर, जयपुर, नागौर, जैसलमेर, जोधपुर, अजमेर, दौसा, भरतपुर, अलवर, झुंझुनूं, जोधपुर, पाली, बाड़मेर और कोटा संभाग के जिलों में बादल छाए। पश्चिमी राजस्थान के जिलों में कल देर शाम को तेज हवा भी चली।
मौसम के इस बदलाव से कल बाड़मेर में अधिकतम तापमान 31.6, जैसलमेर में 30.5, जोधपुर में 32.4, बीकानेर में 27.4, चूरू में 27.8, श्रीगंगानगर में 22.1, पिलानी में 24, अजमेर में 32.3, कोटा में 34.9 और उदयपुर में अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
राजधानी जयपुर में 27 फरवरी को दिनभर आसमान में बादल छाए, जिससे हल्की गर्मी और उमस जैसा मौसम रहा। जयपुर में अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।