मौसम का हाल:बीकानेर-चूरू में बारिश और ओले… 5 डिग्री तक पारा गिरा; कल से तापमान में बढ़ोतरी के आसार
मौसम का हाल:बीकानेर-चूरू में बारिश और ओले... 5 डिग्री तक पारा गिरा; कल से तापमान में बढ़ोतरी के आसार

जयपुर : वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से शुक्रवार को बीकानेर और चूरू में ओले गिरे। चूरू के रतनगढ़ तहसील के कांगड़ गांव में ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी फसल गिर गई। श्रीगंगाaनगर और जैसलमेर के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। वहीं, जयपुर सहित प्रदेश के अधिकतर जिलों में बादल छाए रहे।
ठंडी हवा के कारण दिन के तापमान में भी 2 से 5 डिग्री तक की गिरावट रही। इससे पहले, गुरुवार को भी चूरू, श्रीगंगानगर में हल्की बारिश हुई। इधर, 1 मार्च को इस सिस्टम का असर पूर्वी और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में दोपहर तक आंशिक तौर पर रह सकता है। 2 मार्च से प्रदेश में एक बार फिर मौसम शुष्क होगा और तापमान में बढ़ोतरी होगी।